मस्तूरी

मस्तूरी क्षेत्र में फिर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल…शिक्षक कर रहे शराब और मुर्गा पार्टी…नशे में करते है गाली गलौच, शिक्षकों की करतूत से बच्चों में भय और आक्रोश

उदय सिंह

मस्तूरी – विकासखंड के ग्राम रहटाटोर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ पदस्थ शिक्षक विद्यालय समय में ही शराब और मुर्गा पार्टी करते पाए गए। इस दौरान नशे में धुत शिक्षकों ने मासूम बच्चों के साथ गाली-गलौज की, जिससे बच्चे सहम गए और पालकों को पूरी बात बताई। दरअसल मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला रहटाटोर में जहाँ 4 शिक्षक पदस्थ है और 145 बच्चे अध्ययनरत है, वहाँ सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पहुँचे अधिकारी के लिए मुर्गा और शराब की व्यवस्था की गई और स्कूल में पदस्थ शिक्षकों के द्वारा पार्टी की गई, स्कूल समय मे हुई इस पार्टी के बाद उक्त शिक्षकों ने बच्चों के साथ गाली गलौच भी की जिसकी जानकारी बच्चो ने पालकों और जनप्रतिनिधियों को दी, जिसके बाद यह मामला उजागर हुआ है। 7 अक्टूबर को विद्यालय में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें अतिथि के स्वागत के नाम पर प्रधानपाठक राजेश्वर मरावी और शिक्षक मनोज नेताम ने विद्यालय परिसर में ही शराब और मुर्गे की व्यवस्था की। मध्यान भोजन रसोइयों से भोजन तैयार कराया गया और कार्यालय कक्ष में बैठकर तीनों शिक्षकों ने विद्यालय समय में शराब पी। उस वक्त बच्चे और महिला रसोइयां भी मौजूद थीं। बच्चों ने आरोप लगाया है कि ये शिक्षक आए दिन नशे की हालत में स्कूल आते हैं, कक्षाओं में गुटखा-खैनी खाते हैं और स्कूल की सफाई तक बच्चों से करवाते हैं। इससे शिक्षा का माहौल बिगड़ गया है और बच्चे भय व अपमान की स्थिति में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। स्थानीय अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों को तत्काल हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि पहले भी इन शिक्षकों की शिकायतें शिक्षा विभाग तक पहुंची थीं, मगर कार्रवाई के बजाय विभाग ने हमेशा इन्हें बचाने का काम किया है। यह घटना सिर्फ एक स्कूल की नहीं, बल्कि मस्तूरी ब्लॉक की चरमराती शिक्षा व्यवस्था की हकीकत बयां करती है। जब गुरु ही शराब और नशे में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करेंगे, तो शिक्षा का मंदिर कैसे पवित्र रहेगा? विभाग की ढिलाई और संरक्षण ने मासूमों की पढ़ाई को मजाक बना दिया है। यदि जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो सरकारी स्कूलों से बच्चों का भरोसा उठना तय है और यह भविष्य की सबसे बड़ी हार होगी।

विकासखंड कार्यालय से मिल रहा संरक्षण..

मस्तूरी विकासखंड में शिक्षा विभाग की ऐसे किरकिरी पहले भी हो चुकी है बावजूद इसके ब्लॉक स्तर के अधिकारियों का संरक्षण मामलो को बढ़ावा दे रहा है, जिसकी वजह से ही शराबी शिक्षक अपनी ड्यूटी कर रहे है और पूरा वेतन उठा रहे है और रही बात शिक्षा व्यवस्था की तो किसी भी बच्चे से यह सवाल पूछा जा सकता है कि कैसी पढ़ाई हो रही है।

मामले की सूचना हमें भी प्राप्त हुई है। इसमें कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही स्व सहायता समूह के खिलाफ़ भी कार्यवाही की जाएगी।

विजय टांडे जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं