बिलासपुर

न्यायधानी में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद, घर घुसकर महिला को बनाया बंधक और लूट की वारदात को दिया अंजाम….घटना से शहर में मचा हड़कंप

रमेश राजपूत

बिलासपुर – न्यायधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है अब घर के भीतर भी लोग असुरक्षित महसूस कर रहे, बीती शाम हुए इस वारदात ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है, जिन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क में निवास करने वाला आडवाणी परिवार किराए के मकान में रहता है, जहाँ कपड़ा व्यापारी मनोहर आडवाणी की पत्नी पार्वती आडवाणी को बंधक बनाकर दो लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम व्यवसायी की पत्नी पार्वती आडवाणी घर मे अकेली थी,

तभी बाइक सवार तीन आरोपी उनके घर पहुँचे, दो आरोपी नकाब लगाए अंदर घुस गए और एक आरोपी बाहर रुक रेकी करने लगा, इस दौरान आरोपियों ने महिला के हाथ पैर तार से बांध दिए और आलमारी में रखे गहने 20 तोला से अधिक, नगदी 1 लाख रुपए से अधिक और महिला के गले और हाथ में पहने गहने लूट कर फरार हो गए, इस दौरान लुटेरों ने महिला के द्वारा बचाव की कोशिश करने पर हमला भी कर दिया गया जिससे महिला के सिर, चेहरे में गंभीर चोटें आई है। रात 7 से 8 बजे के लगभग हुई इस वारदात के बाद महिला ने चीख पुकार कर मदद की गुहार लगाई तब पड़ोसी मौके पर पहुँचे, वही पीड़िता का बेटा भी घर पहुँचा,

जिन्होंने पुलिस को इस लूट की सूचना दी और महिला को हॉस्पिटल पहुँचाया। इस सनसनीखेज वारदात ने सभी को दहशत में डाल दिया है, अज्ञात लुटेरे पहले से रेकी में जिन्होंने मौका मिलते ही इस लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपी लगभग 20 से 30 वर्ष के होंगे जो हिंदी बोल रहे थे और नकाब पहने हुए थे, वही महिला ने एक आरोपी का नकाब भी खींच लिया था, इस संघर्ष के दौरान ही आरोपियों ने पीड़िता से मारपीट की और घायल किया। फ़िलहाल इस घटना से जिले की पुलिस भी सकते में आ गई है, जो सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुट गई है,

वही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक भी बुलाई जहाँ विशेष निर्देश दिए गए। बहरहाल मामले में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर लूट और हमला करने का अपराध पाए जाने पर धारा 394, 458 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं