
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम रहटाटोर
शासकीय प्राथमिक शाला में मुर्गा पार्टी के मामले में सत्याग्रह न्यूज़ की खबर का असर हुआ है। जहा स्कूल में शिक्षको द्वारा शराब और मुर्गा पार्टी सहित बच्चों को पीटने के मामले में सत्याग्रह न्यूज़ द्वारा प्रसारित की गई खबर के बाद तत्काल दो शिक्षको को निलंबित कर दिया है।वही बचे हुए एक शिक्षक को निलंबित करने जेडी को डीईओ ने प्रपत्र भेजा है। आपको बता दे शासकीय प्राथमिक शाला रहटाटोर में 7 अक्टूबर को विद्यालय में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें अतिथि के स्वागत के नाम पर प्रधानपाठक राजेश्वर मरावी और शिक्षक मनोज नेताम ने विद्यालय परिसर में ही शराब और मुर्गे की व्यवस्था की।

मध्यान भोजन रसोइयों से भोजन तैयार कराया गया और कार्यालय कक्ष में बैठकर तीनों शिक्षकों ने विद्यालय समय में शराब पी। उस वक्त बच्चे और महिला रसोइयां भी मौजूद थीं। मामले में बच्चो ने आरोप लगाया था कि ये शिक्षक आए दिन नशे की हालत में स्कूल आते हैं, कक्षाओं में गुटखा-खैनी खाते हैं और स्कूल की सफाई तक बच्चों से करवाते हैं। इससे शिक्षा का माहौल बिगड़ गया है और बच्चे भय व अपमान की स्थिति में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। उक्त खबर को सत्याग्रह न्यूज़ टीम ने प्रमुखता से उठाया और खबर प्रकाशित किया। जिसके बाद मामले में जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने तत्काल संज्ञान में लेकर शा.प्राथ. शाला रहटाटोर के प्रधान पाठक राजेश्वर सिंह मरावी और सहायक शिक्षक मनोज नेताम को निलंबित कर दिया है।

उनके निलंबन अवधि में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ओखर में संलग्न किया है। वही शापूर्व मा.शाला मानिकचौरी के शिक्षक गोटीलाल मार्शल को निलंबित करने हेतु सयुक्त संचालक बिलासपुर को डीईओ कार्यालय से प्रतिवेदन भेज दिया गया है। इधर मामले में स्कूल के मध्यान्ह भोजन समूह को कार्य से पृथक की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। जिसमे मस्तूरी बीईओ द्वारा एसडीएम को प्रतिवेदन भेजने दिया गया है।