बिलासपुर

रिडायर्ड शिक्षक विद्यालयों में अब दे सकेंगे निःशुल्क अध्यापन सेवा…जिला प्रशासन ने किया आमंत्रित,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले के विद्यालयों से सेवानिवृत्त हो चुके प्राचार्य, व्याख्याता एवं शिक्षक अब विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क पढ़ाएंगे। यह शैक्षिक अध्यापन कार्य पूर्णता निशुल्क होगा तथा सत्र के अंत में जिला प्रशासन के द्वारा इन शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। शिक्षा गुणवत्ता अभियान के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने विगत कुछ वर्षाें में सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों से अपील की है कि जो शिक्षक सेवानिवृत्ति के उपरांत भी अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जिले में शिक्षा का अलख जगाने के लिए कक्षा अध्यापन करना चाहते हैं, वे स्वैच्छिक कक्षाध्यापन कर सकते है।

जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार टांडे ने बताया कि इस वर्ष को मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। सेवानिवृत्ति के पश्चात भी बहुत से शिक्षक स्वेच्छा से कक्षा अध्यापन करना चाहते है। ऐसे शिक्षकों की सेवाएं जिले, राज्य एवं देशहित में लिया जाना प्रासंगिक होगा। जिले में शिक्षा गुणवत्ता अभियान वर्ष के अंतर्गत मिशन प्लस का संचालन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की यह पहल अनुकरणीय है और इससे न केवल शैक्षिक गुणवत्ता में विकास होगा बल्कि जिले के छात्र-छात्राओं की अकादमिक अभिरूचि भी बढ़ेगी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अर्ध शासकीय पत्र जारी करते हुए अपील की है कि शैक्षिक कक्षा अध्यापन करने के इच्छुक शिक्षक संवर्ग के साथी-प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक एंव सहायक शिक्षक संलग्न गूगल सीट में अपनी प्रविष्टि भरें जिससे उन्हें उनके गांव अथवा उनके वार्ड में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा हेतु अधिकृत किया जा सके।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं