रायगढ़

घरघोड़ा दोहरे हत्याकांड का खुलासा… दोनों आरोपी गिरफ्तार, शराब पीने के बाद कि बेरहमी से पिटाई

रमेश राजपूत

रायगढ़ – थाना घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा में हुए दंपती हत्याकांड का पुलिस ने महज छह घंटे में पर्दाफाश कर दिया। बुधवार सुबह घर के बाहर पति-पत्नी के खून से लथपथ शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक के ही भतीजे और उसके रिश्ते के मामा ने पुरानी रंजिश और पैसों के विवाद के चलते यह वारदात की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गुरबार सिंह राठिया (43) और उनकी पत्नी मनिता राठिया (30) के शव उनके घर के बाहर मिले थे। सूचना पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू, एसपी दिव्यांग पटेल, एएसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी सिद्धांत तिवारी, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा सहित एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक का भतीजा ओमप्रकाश राठिया (32) और गांव का युवक भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया (20) मंगलवार रात घर पहुंचे थे। शराब पीने के दौरान पुराने झगड़े और पैसों के विवाद में बहस हुई, जिसके बाद दोनों ने डंडे और लात-घूंसों से हमला कर दंपती की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और मोबाइल बरामद किया। दोनों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 282/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत रिमांड पर भेजा गया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू और उनकी टीम ने छह घंटे में कर दिया।

error: Content is protected !!
Letest
सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी और लाठी से हमला...पचपेड़ी पुलिस ने किया मामला दर्ज, मस्तूरी:- तीसरे शिक्षक पर भी गिरी कार्रवाई की गाज...जेडी ने किया सस्पेंड, स्कूल में दारू मुर्गा पार्... घरघोड़ा दोहरे हत्याकांड का खुलासा... दोनों आरोपी गिरफ्तार, शराब पीने के बाद कि बेरहमी से पिटाई जशपुर : तंत्र-मंत्र के शक में बुआ की कुल्हाड़ी मारकर हत्या.... फूफा पर भी आरोपी ने किया हमला, बच्चों ... अब रेलवे के बॉक्सिंग रिंग में शराब पार्टी की तस्वीरें वायरल...खेल के मंदिर को अधिकारियों ने किया अपव... एसएसपी रजनेश सिंह ने गुंडागर्दी करने वालो को दी सख्त चेतावनी… ऐसे युवकों को यह एहसास होना चाहिए कि ग...