रायगढ़

घरघोड़ा दोहरे हत्याकांड का खुलासा… दोनों आरोपी गिरफ्तार, शराब पीने के बाद कि बेरहमी से पिटाई

रमेश राजपूत

रायगढ़ – थाना घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा में हुए दंपती हत्याकांड का पुलिस ने महज छह घंटे में पर्दाफाश कर दिया। बुधवार सुबह घर के बाहर पति-पत्नी के खून से लथपथ शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक के ही भतीजे और उसके रिश्ते के मामा ने पुरानी रंजिश और पैसों के विवाद के चलते यह वारदात की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गुरबार सिंह राठिया (43) और उनकी पत्नी मनिता राठिया (30) के शव उनके घर के बाहर मिले थे। सूचना पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू, एसपी दिव्यांग पटेल, एएसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी सिद्धांत तिवारी, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा सहित एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक का भतीजा ओमप्रकाश राठिया (32) और गांव का युवक भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया (20) मंगलवार रात घर पहुंचे थे। शराब पीने के दौरान पुराने झगड़े और पैसों के विवाद में बहस हुई, जिसके बाद दोनों ने डंडे और लात-घूंसों से हमला कर दंपती की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और मोबाइल बरामद किया। दोनों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 282/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत रिमांड पर भेजा गया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू और उनकी टीम ने छह घंटे में कर दिया।

error: Content is protected !!
Letest
वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का...