
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार शाम शहर के बीचोंबीच महाराणा प्रताप चौक स्थित जीनस पैलेस के प्रथम तल पर चल रहे हाईप्रोफाइल जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से भाजपा जिला उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष 2 पार्षदों और एक विधायक के भतीजे सहित 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख 17 हजार नगद, 52 पत्तियों का ताश और एक बेडशीट बरामद किया। सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर मुचलका जमानत पर रिहा किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराणा प्रताप चौक जीनस पैलेस के रूम नंबर 01 में कुछ लोग रुपये–पैसे की हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताए गए स्थान पर रेड की तो वहां पर 14 लोग जुआ खेलते पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपियों में –
01.संतोष कौशिक पिता स्व बाबू राम कौशिक उम्र 57 वर्ष सा. ओमनगर जरहाभांठा बिलासपुर
02.प्रशांत मुर्ती पिता सी. के. मुर्ती उम्र 59 वर्ष सा. विनोबा नगर थाना तारबाहर बिलासपुर
03.नैन साहू पिता स्व मनीराम साहू उम्र 41 वर्ष सा.रामनगर तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
04.नरेंद्र रात्रे पिता स्व मोहन लाल रात्रे उम्र 49 वर्ष सा. आजाद नगर तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
05.जाकीर खान पिता मो0 हुसैन उम्र 53 वर्ष सा. पाठकपारा तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
06. मुन्ना श्रीवास पिता स्व विश्राम श्रीवास उम्र 64 वर्ष सा. महामायापारा तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
07.पवन पाण्डेय पिता स्व जगदीश पाण्डेय उम्र 46 वर्ष सा.बेलसरी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
08.कैलाश देवांगन पिता स्व चंदन उम्र 40 वर्ष सा. होलिका चौक तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
09.बउवा देवांगन पिता लक्ष्मी देवांगन उम्र 40 वर्ष सा. तखतपुर थाना तखतपुर बिलासपुर
10. बल्लू पटेल पिता विश्वनाथ पटेल उम्र 32 वर्ष सा. दीनदयाल मंगला थाना सिविल लाईन बिलासपुर
11. क्रेगी मार्टीन पिता स्व एम मार्टीन उम्र 51 वर्ष सा. विनोबानगर थाना तारबाहर बिलासपुर
12. देवांश डोरा पिता प्रसांत डोरा उम्र 26 वर्ष सा. विद्यानगर थाना तारबाहर बिलासपुर
13.विवेक मिश्रा पिता जे पी मिश्रा उम्र 47 वर्ष सा. विद्यानगर थाना तारबाहर बिलासपुर
14. विशाल सिंह पिता आर एस सिंह उम्र 45 वर्ष सा. नेहरू नगर शामिल हैं।
इनके कब्जे से फड़ पर रखी गई 51,800 की राशि, तथा पास से 1,65,200 नगद, कुल 2,17,000 रुपए ताश की गड्डी और एक बेडशीट को जप्त किया गया। पुलिस ने मौके पर ही सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) LCG के तहत अपराध दर्ज किया। जानकारी के अनुसार पकड़े गए कई आरोपी राजनीतिक और सामाजिक रूप से रसूखदार हैं। इनमें एक भाजपा उपाध्यक्ष, तीन नगर पार्षद, और एक विधायक का भतीजा भी शामिल बताया जा रहा है। इस कार्यवाही से शहर के रसूखदार तबके में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध जुआ, सट्टा और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, चाहे आरोपी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।
