
रमेश राजपूत
बिलासपुर – छठ पूजा समिति द्वारा छठ महापर्व की शुरुआत “नहाए-खाए” के दिन माता अरपा की महाआरती कर की गई। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि और संत समाज की उपस्थिति में बिलासपुर के पवित्र अरपा तट पर भव्य आरती संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 त्यागी प्रेमदास जी महाराज, विधायक धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, दिलीप लहरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी तथा गोरखपुर (उ.प्र.) के पूर्व सांसद इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। आरती का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों और छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों प्रवीण झा, डॉ. धर्मेंद्र दास, अभय नारायण राय, सुधीर कुमार झा, बी.एन. ओझा, एस.पी. सिंह, एस.के. सिंह व बृजेश सिंह के करकमलों से किया गया। सभी ने माता अरपा से प्रदेश की शांति, समृद्धि और पर्यावरण की शुद्धता की प्रार्थना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि “अरपा माता की स्वच्छता और संरक्षण हमारा नैतिक दायित्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की भावना यही है कि नदियाँ, तालाब और नगर स्वच्छ रहें।” विधायक धर्मजीत सिंह ने छठ समिति और प्रशासन को उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी। वहीं प्रवीण निषाद ने कहा कि “बिलासपुर का पक्का घाट देशभर में अनूठा और स्थायी स्वरूप के लिए जाना जाएगा।” छठ पूजा समिति के प्रवीण झा ने सभी श्रद्धालुओं से 26 अक्टूबर सुबह 7 बजे घाट पर श्रमदान में शामिल होकर सफाई में योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन अभय नारायण राय ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. धर्मेंद्र दास ने किया। मंच कार्यक्रम एवं महाआरती को सफल बनाने हेतु प्रमुख रूप से आरपी सिंह,रौशन सिंह, प्रशांत सिंह,दिलीप कुमार चौधरी, संजय सिंह राजपूत, धनंजय झा, पंकज सिंह,हरिशंकर कुशवाहा, रुपेश कुशवाह, डॉ कुमुद रंजन सिंह,पीसी झा, रामसखा चौधरी,विनोद सिंह,धीरज झा, राहुल सिंह, मुन्ना सिंह, निर्भय सिंह, चंद्र किशोर प्रसाद, चंदन सिंह, शशि मिश्रा, ए के कंठ, दिलीप सिंह, धनंजय कुमार,अर्जुन सिंह,बृजेश सिंह, ,अजीत पंडित,पीसी झा, संजय मिश्रा, लव ओझा,अमरकांत तिवारी, अरविंद कुमार सिंह,राजीव गिरी,संतोष सिंह, शैलेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, परविंदर सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, ललितेश सिंह,गणनाथ मिश्रा सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।