क्राइममरवाही

खड़ी गाड़ियों से चुरा लेते थे डीजल, मरवाही पुलिस ने 8 डीजल चोरों को पकड़ा

आलोक

पेंड्रा, गोरेला ,रतनपुर और मरवाही क्षेत्र में खड़े बड़े वाहनों से लगातार डीजल चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी । इसी दौरान पुलिस को पता चला कि इलाके में कुछ लोग सस्ते में डीजल बेच रहे हैं । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एस पी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। जिसने पुख्ता सूचना के बाद घेराबंदी कर एक सफारी और दो मारुति वैन समेत 3 बड़े ड्रम और 22 जरीकेनो में रखे करीब 11 सौ लीटर डीजल जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को धर दबोचा है। आमा गांड के वीरू बंसल, रामनगर के धीरेंद्र नाथ, धनगँवा के राम कुमार यादव, राजनगर के अशोक पासवान ,सेमरा के अविनाश खटिक ,तेंदू मुड़ा के सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ,धनपुर के संदीप पांडे और अंकित गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जिनके पास से तीन वाहनों समेत 11 सौ लीटर डीजल पुलिस ने जप्त किया है। डीजल की अनुमानित कीमत 77,000 रुपये बताई जा रही है। यह सभी लोग सड़कों पर खड़े भारी वाहनों से चुपके से डीजल चोरी कर लिया करते थे। जिसे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कम कीमत पर खपा दिया जाता था। यह काम काफी समय से यह लोग कर रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...