
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – थाना सरकंडा क्षेत्र के सिटी पार्क कॉलोनी मोपका निवासी के.एल. नरसिम्हा राव के साथ क्रेडिट कार्ड दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे उनके व्हाट्सएप नंबर पर 2 अज्ञात व्यक्ति के द्वारा क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए एक ऐप भेजा गया। प्रार्थी ने उसे पंजाब नेशनल बैंक का ऐप समझकर उसमें अपना पैन कार्ड और अन्य व्यक्तिगत विवरण दर्ज कर दिए। इसके बाद उनके मोबाइल का पूरा डाटा हैक हो गया। हैकर्स ने उनके बैंक खाते से नेट बैंकिंग के माध्यम से 1,51,000 बंधन बैंक, हुगली की पूजा विश्वास नामक खाता धारक के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा यूपीआई के जरिए अलग-अलग किश्तों में 18,350 की राशि और ट्रांसफर की गई। इस प्रकार कुल 1,69,350 की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई। प्रार्थी ने तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 25,377 की राशि को होल्ड कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ धारा 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। ऑनलाइन ठगी के इस मामले ने एक बार फिर सावधानी बरतने की जरूरत को रेखांकित किया है कि किसी भी अज्ञात लिंक या ऐप में बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें।