
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना चकरभाठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेलसरा आवासपारा में रविवार की रात गौरा-गौरी कार्यक्रम की बैठक समाप्त होने के बाद एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मुकेश विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 26 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे गांव में मिटिंग खत्म होने के बाद विक्की ठाकुर, नितेश उर्फ निक्की ठाकुर, रितेश उर्फ रॉकी ठाकुर, मनीष कुमार बृजवासी और महेश कुर्रे गाली-गलौच करते हुए जा रहे थे।

तभी गंगाराम यादव ने उन्हें गाली देने से मना किया, जिस पर सभी आरोपियों ने मिलकर अश्लील गालियां दीं और हाथ-मुक्के से मारपीट करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान विक्की ठाकुर ने अपने पास रखे धारदार नुकीले हथियार से गंगाराम के पेट और पीठ पर हमला किया, जिससे उसकी आतें बाहर निकल आईं और पीठ में दो जगह गंभीर घाव हुए। शोर सुनकर गांव के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे और घायल को अस्पताल भेजा गया।पुलिस ने मामले में आरोपियों विक्की ठाकुर, नितेश ठाकुर, रितेश ठाकुर, मनीष कुमार बृजवासी और महेश कुर्रे के खिलाफ धारा 109-BNS, 191(1)-BNS, 191(3)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।