
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाले चंद्रा विहार बृहस्पति बाजार क्षेत्र में रहने वाले 19 वर्षीय आयुष्मान तिवारी ने रविवार की देर रात फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है, जानकारी के अनुसार आयुष्मान तिवारी के माता पिता छठ पूजा के लिए छठघाट गए थे जो देर रात वापस अपने घर पहुंचे तो देखा कि बेटे के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है उन्होंने जब खिड़की खोलकर देखा तो आयुष्मान जमीन पर पड़ा था, और उसके गले में रस्सी बंधी थी, प्रारंभिक तौर पर कयास लगाया जा रहा है कि मृतक आयुष्मान तिवारी अपने स्टडी रूम में लगे पंखे में रस्सी बांधकर फंदे में झूल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इस घटना की जानकारी परिजनों ने तत्काल सिविल लाइन पुलिस को दी,

जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया और आगे की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक की माता सिम्स की सीनियर ईएनटी विभाग की अध्यक्ष डॉ आरती पांडे और पिता मेंटल हॉस्पिटल सेंदरी के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष तिवारी है। बताया जा रहा है कि आयुष्मान उनका इकलौता बेटा था, जिसकी पिछले 5 सालों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और रविवार को उसमें आत्महत्या कर अपनी जान दे दी जिससे क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजनों के बीच मातम पसरा है।