सीपत

एनटीपीसी सीपत में राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़ का आयोजन….सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता, अखंडता और सामूहिकता का संदेश

उदय सिंह

सीपत – एनटीपीसी सीपत में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता दिवस शपथ, सतर्कता जागरूकता शपथ और एकता दौड़ का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक (सीपत) एवं परियोजना प्रमुख विजय कृष्ण पाण्डेय ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों को राष्ट्र की एकता, अखंडता, सत्यनिष्ठा एवं सामूहिकता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात् उनके नेतृत्व में एकता दौड़ का शुभारंभ हुआ, जिसमें सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान, बाल भारती स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी, स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य तथा बड़ी संख्या में कर्मचारीगण शामिल हुए।

श्री पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन देश के प्रति जिम्मेदारी और समर्पण की भावना को सुदृढ़ करते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती साधना पाण्डेय सहित सदस्याएँ भी शामिल रहीं। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पदक और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

आयोजन ने सभी प्रतिभागियों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता की भावना को नई ऊर्जा प्रदान की।

error: Content is protected !!
Letest
भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मस्तूरी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, जीते कुल 10 पदक शिक्षक निलंबित:- सहकर्मी शिक्षिका से छेड़छाड़ और प्रताड़ना करने वाला प्रधानपाठक सस्पेंड, डीईओ ने लिया ए... बिलासपुर: तेज रफ्तार ट्रैवलर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत...दो साथी घायल, सिटी कोतवाली चौक की... बिलासपुर: जिले में दूसरे दिन हुई 1333 क्विंटल धान की खरीदी..प्रभारी सचिव पिंगुआ ने खरीदी केन्द्रों क... मल्हार :- अज्ञात कारणों से ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी उत्सव शुरू....किसानों की समृद्धि ही राज्य के विकास का आधार है - रंजीत सिंह घर मे काम करने वाली नाबालिग की शिक्षक ने लूट ली अस्मत.. फरार होने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार, शेयर मार्केट और निवेश का झांसा देकर 1.88 करोड़ की धोखाधड़ी....आरोपी पिता पुत्र चढ़े पुलिस के हत्थे, न्यायालय ले जाते समय गिरफ्तार आरोपी फरार...एसपी ने 3 आरक्षकों को किया सस्पेंड, तोरवा पावर हाउस चौक पर तेज रफ्तार हाईवा ने छीनी एक और जान.... हाईवा की चपेट में आए स्कूटी चालक युवक ...