रतनपुर

मुर्गी फार्म बंद करने के विवाद पर खूनी संघर्ष, संचालक पक्ष और गाँव वाले भिड़े आपस में…. कई की हालत गंभीर

रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर- गाँव में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के रूप में संचालित मुर्गी फार्म को बंद करने की मांग ग्रामीणों ने की थी, लेकिन संचालक को यह बात रास नही आई और रविवार को गाँव मे बुलाई गई पंचायत के दौरान ही विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और जमकर मारपीट हुई, यह लड़ाई यही नही रुकी मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हुआ जो थोड़े ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गई, जिसके बाद देर रात सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चोरहादेवरी की है, जहाँ मुर्गी फार्म संचालन करने वाले यशवंत यादव, पालेश्वर यादव, विशेषर यादव को फार्म बंद करने की बात को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी, जहाँ देवानंद यादव, शिवकुमार यादव, राहुल यादव से इनका विवाद हो गया, दोनों ही पक्षो में दोपहर पंचायत के दौरान जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद दोनों ही पक्षो ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, लेकिन इसके बाद यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, दरअसल रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एक बार फिर गाँव मे रात के समय माहौल बिगड़ गया और विवाद शुरू हो गया,

जहाँ यशवंत यादव, पालेश्वर यादव, विशेषर यादव ने देवानंद यादव, शिवकुमार यादव, राहुल यादव पर हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ से उनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सिम्स रिफर कर दिया गया, वहीँ इस लड़ाई में सुशीला यादव, आशा यादव को भी चोंटे आई है।

मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो की तरफ से अपराध दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है, जिसमें पीड़ितों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Letest
धोखाधड़ी मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस भांजे ने मामा पर डंडे से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला पचपेड़ी : शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने महिला पर मुर्गा काटने के धारदार हथियार से किया हमला...पीड़िता... रतनपुर में कल्चुरी कलार महोत्सव 9 को... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि, महामाया की नगरी... स्वदेशी मेला बिलासपुर का भूमि पूजन संपन्न...साइंस कॉलेज मैदान में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन, पंचायत सचिव को शराबी पुत्र ने पीटा...मल्हार चौकी पुलिस ने किया मामला दर्ज, रेलवे स्टेशन में महिला से लूटपाट और मारपीट करने वाला आरोपी 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार..जीआरपी ने की का... सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का मनाया गया गौरवशाली 51वां स्थापना दिवस, सीपत में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को भेजा जेल पुलिस में आरक्षक ट्रेडमेन एवं चालक भर्ती के लिए ट्रेड टेस्ट 17 नवम्बर से...बिलासपुर पुलिस परेड ग्राउ...