
उदय सिंह
सीपत – थाना पुलिस ने नाबालिक पीड़िता से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी सूरज कुमार सूर्यवंशी (23 वर्ष) निवासी ग्राम मटियारी, सूर्यवंशी मोहल्ला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, 07 अक्टूबर 2025 को नाबालिक पीड़िता ने थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी सूरज सूर्यवंशी ने उसे नाबालिक जानते हुए जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की।कैस की शुरुआत के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। लगातार तलाश के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने गृहग्राम मटियारी में छिपा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पूर्व में भी एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद वह फरार हो गया था, जिसके लिए न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था।आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के पश्चात न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।