
उदय सिंह
बिलासपुर – थाना पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम कुकुर्दीकेरा में गांव के ही एक शराबी युवक द्वारा जबरन विवाद करते हुए एक महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी भगवती पटेल जिसके पति काम करने पुणे गए है वह अपने 3 बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है, उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 7 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे गांव का ही चन्द्रकली केंवट शराब के नशे में उसके घर घुस आया । इस दौरान भगवती पटेल घर से बाहर निकल गई और चन्द्रकली केंवट के घर की ओर चली गई। वहां आरोपी पीछे से पहुंचकर उसे गाली-गलौज करते हुए पानी नहीं देने की बात कहते हुए विवाद करने लगा। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और मुर्गा काटने वाले औजार से सिर, दाहिने हाथ, पीठ और कमर पर हमला कर घायल कर दिया। हमले में महिला के सिर से खून निकल आया और वह लहूलुहान हो गई, जिसने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक चन्द्रकली केंवट के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घायल महिला का उपचार कराया जा रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।