
उदय सिंह
बिलासपुर – सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुली में ट्रेलर और कार के बीच भीषण टक्कर हो गया। जिससे कार सवार युवक को गंभीर चोट लगी है। जबकि घटना को अंजाम देकर ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बलौदा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीजी 5421 ने बिलासपुर की ओर से कोरबा जा रही मारुति सुजुकी इको क्रमांक एमपी 18 सी 5008 को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इको वाहन के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कोरबा निवासी इको चालक मयंक खाखा गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोरबा रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मयंक रायपुर में रहकर बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था और सोमवार शाम घर कोरबा लौट रहा था। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। इधर मामले की सूचना मिलते ही सीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।