
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बीते एक पखवाड़े से विवादो में रहे सिम्स के चौकी प्रभारी को आखिरकार सस्पेंड कर दिया गया है। चौकी प्रभारी ढोला राम मरकाम के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत के बाद सोमवार को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने ए एसआई ढोला राम मरकाम को निलंबित कर लाइन भेज दिया है। आपको बता दे पूर्व में केरा निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि मृतक दुर्गेश कुमार टंडन के पीएम रिपोर्ट के लिए परिजनों से सिम्स चौकी प्रभारी ढोला राम मरकाम द्वारा पैसों की मांग की गई थी।

वही बीते दिनों कोटा ब्लॉक के ग्राम रिंगरीगा के सरटीया परिवार ने भी सिम्स चौकी प्रभारी ढोला राम मरकाम पर आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक 64 वर्षीय गणेश सिंह सरटीया के पीएम कर डेड बॉडी देने के नाम पर उन्होंने 500 रुपए की मांग की थी। जिसकी खबर मीडिया में प्रसारित की गई। जिससे पुलिस की जमकर किरकरी हुई। जिसके बाद पूर्व में हुए शिकायत के आधार पर सिम्स चौकी प्रभारी ढोला राम मरकाम को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल निलंबित कर दिया है। इधर इस मामले में परिजनों से 300 रुपए की मांग करने के आरोप में सिम्स के ठेका कर्मचारी राकेश मौर्या के खिलाफ भी सिम्स हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा कार्यवाही करने की बात सामने आ रही है। बहरहाल देखना होगा कि इन कार्यवाही से सिम्स परिसर में कितना सकारात्मक परिवर्तन होगा।