बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर :- जिले में 215+ नए पॉजिटिव मरीज, तो वही 1812 मरीज हुए डिस्चार्ज…. कुल संक्रमितों की संख्या हुई 7300

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी गुरुवार फिर कोरोना की गति तेज हुई है। जहाँ एक साथ 215 नए संक्रमित मरीजो की पहचान की गई है। इनमें 158 शहरीय और 52 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों सहित 5 जीपीएम से मिले है। पॉजिटिव मरीजो में रेल्वे कर्मी,हाईकोर्ट कमर्चारी, सीआरपीएफ जवान,एनटीपीसी कर्मी ,मेडिकल स्टाफ,सिम्स सहित डॉक्टर शामिल है। गुरुवार कोरोना के जद में शहर के आधा दर्जन डॉक्टर आए है। जो किसी ना किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आकर ही संक्रमित हुए है। आपको बता दे होटल मिडटाउन में दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। गुरुवार को 58 वर्षीय पुरुष और 54 वर्षीय महिला डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

वही हेमू नगर में 32 साल के एक और डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इधर विनोबा नगर में एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित हुए हैं। इनकी उम्र 60 और 58 वर्ष है। तोरवा में भी 50 और 30 साल के दो मरीज मिले हैं। दोनों एक ही परिवार से हैं। मालूम हो शहर में शुभम विहार, हेमू नगर, तोरवा, विनोवा नगर, शिवम हाइट्स कल्पना विहार, शंकर नगर, वैशाली नगर, लिंगियाडीह, कुरेली, बिटकुली, केशला, ग्रीन सिटी, तारबहार इंदिरा कालोनी, पुराना बस स्टैंड, राजश्री गर्ल्स हॉस्टल, अज्ञेय नगर, मिटडाउन होटल, बंधवापारा, हेमू नगर, शुभम विहार, शंकर नगर, चंद्रा पार्क, तिलक नगर, जगमल चौक सहित अन्य इलाकों में मरीज मिले हैं। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 7300 हो गई है। जिसमे अब तक 4836 मरीज स्वास्थ हो चुके है। जबकि 2324 मरीज एक्टिव है। जो जिंदगी की जंग लड़ रहे है।

बिल्हा ब्लॉक में मिले सर्वाधिक मरीज,, अन्य ब्लॉक भी कोरोना रेस में पीछे नही..

गुरुवार को बिल्हा ब्लॉक के अलग अलग जगह से 24 नए संक्रमित मिले है। इसी तरह मस्तूरी से 14 और कोटा से 11 नए मरीजो की पहचान हुई है। साथ ही 3 संक्रमित तखतपुर ब्लॉक के अलग अलग गाँव से मिले है। यानि कि ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग सभी ब्लॉकों में कोरोना की रफ्तार तेज हुई है। हालाकि गुरुवार को बिल्हा में ही कोरोना का आक्रामक रूप देखने को मिला है।

जिले के इतिहास में पहली बार एक साथ 1800 से अधिक संक्रमित मरीज हुए ठीक,,नए निर्देश के वजह से बढ़ी मरीजो की संख्या..

विगत सात महीनों से कोरोना संक्रमण का प्रकोप जिले में है। जिसमे रोजाना नए संक्रमित मरीजो के मिलने की अपेक्षा कम मरीज ठीक होते थे। लेकिन जिले के इतिहास में पहली बार एक साथ गुरुवार को 1812 मरीजो का डिस्चार्ज हुआ है। इसके पीछे की एक वजह यह भी है। कि राज्य सरकार के द्वारा इलाज के अवधि को 10 दिनों के लिए सीमित कर दिया है। यानि कि बिना लक्षण वाले मरीजो को 10 और लक्षण वाले मरीजो को भी 10 दिनों तक या 10 दिनों के भीतर आखरी के 3 दिन बुखार नही आने की दशा में स्वास्थ्य मनाने कहा गया है। जिसका अनुपालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार से किया गया है। जिसके मद्देनजर एक साथ जिले में 1800 से अधिक मरीजो का डिस्चार्ज संभव हो सका है। आपको बता दे होंम आइसोलेशन की यह अवधि पूर्व में 17 दिनों की थी।

error: Content is protected !!
Letest
नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी..जान पहचान का झांसा देकर रची साजिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, मस्तूरी: ग्राम कर्रा में ग्राम सभा के दौरान बवाल..पुलिस के सामने ही भिड़े दो पक्ष, हुई जमकर मारपीट सीपत : महिला की हत्या की नीयत से घर में घुसा आरोपी...चाकू की नोक पर मचाया आतंक, ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में 1.41 लाख की ठगी...गूगल के माध्यम शातिर अपराधी सक्रिय पति ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट.. बिलासपुर:- एक और प्रधान पाठक सस्पेंड....स्कूली बच्चों से रेत, गिट्टी सीमेंट से बनवा रहे से ढलाई के ल... सिम्स मरच्यूरी में डेड बॉडी के नाम पर अवैध वसूली का मामला....चौकी प्रभारी सस्पेंड नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार....मल्हार पुलिस ने की कार्रवाई, पचपेड़ी : महिला पर धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से मुर्गा काटने ... आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार... मारपीट से परेशान युवक ने जहर पीकर की थी जान,