
उदय सिंह
सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में एक महिला की हत्या की नीयत से घर में घुसने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रार्थी पूजा साहू ने थाना सीपत में ग्राम खम्हरिया निवासी हामिल मोमीन उर्फ टीपू खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 115(2)-BNS, 331(6)-BNS एवं 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है। प्रार्थी ने बताया कि वह बिलासपुर के कपड़ा दुकान में काम करती हैं और ग्राम खम्हरिया में नया मकान बनवा रही हैं। 8 नवम्बर की रात करीब 9 बजे खाना खाकर सोने के बाद मध्यरात्रि 12 बजे अचानक उनकी नींद खुली तो देखा कि आरोपी हामिल मोमीन चाकू लेकर उसके कमरे में खड़ा था। पूजा के अनुसार, आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए उनके गले में चाकू लगा दिया और बाल पकड़कर गला दबाया। इस दौरान उसने उनके गले की माला भी छीन ली। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी छत के रास्ते घर में घुसा था और शोर मचाने पर भाग निकला। बाद में पूजा ने अपने माता-पिता को सूचना दी। उनका कहना है कि ग्राम कुली में चल रहे जमीन विवाद के चलते संभवतः किसी के उकसावे पर आरोपी ने यह कृत्य किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।