
रमेश राजपूत
जशपुर – थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में पति की हत्या कर शव को सूटकेस में छिपाने वाली आरोपी महिला मंगरीता भगत को पुलिस ने महाराष्ट्र के मनमाड़ जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले तीन दिनों से फरार थी। दरअसल, 9 नवंबर को संतोष भगत की लाश उसके ही घर में सूटकेस में बंद मिली थी। मृतक के भाई विनोद भगत की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी। विवेचना में मृतक की पत्नी मंगरीता भगत पर संदेह गहराया, जो घटना के बाद से लापता थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर महाराष्ट्र भेजी गई। मुखबिर और तकनीकी जांच के आधार पर टीम ने आरोपी को मनमाड़ रेलवे जंक्शन, जिला नासिक (महाराष्ट्र) से जीआरपी और आरपीएफ की मदद से धर दबोचा।

पूछताछ में मंगरीता ने कबूला कि पति-पत्नी के बीच चरित्र संदेह को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान गुस्से में उसने शील पट्टा से पति के सिर पर दो बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में शव को सूटकेस में बंद कर वह फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त शील पट्टा बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी में जीआरपी एसपी श्वेता सिन्हा, डीएसपी अख्तर, निरीक्षक संतलाल आयाम, कृष्णकांत साहू, थाना प्रभारी दुलदुला और सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।