
जुगनू तंबोली
रतनपुर – माँ महामाया की नगरी रतनपुर में इस वर्ष 19वां विराट मड़ई मेला एवं राऊत नाच महोत्सव का भव्य आयोजन 1 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। यादव समाज कल्याण समिति द्वारा पिछले 18 वर्षों से निरंतर आयोजित इस पारंपरिक महोत्सव की तैयारियां इस बार भी बड़े जोरों पर हैं। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा मड़ई मेला आज भी जीवित है, जिसका नजारा रतनपुर की तराई में देखने को मिलेगा। महोत्सव में प्रदेशभर से आने वाले नर्तक दल गढ़वा बाजा और मुरली की तान पर थिरकते हुए मनमोहक प्रस्तुति देंगे। राऊत नाच की शुरुआत शाम 4 बजे से होगी, जो देर रात तक चलेगी।
कार्यक्रम में नर्तक दलों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपये नकद एवं रनिंग शील्ड, द्वितीय 11 हजार, तृतीय 5 हजार, चतुर्थ 4 हजार, पंचम 3 हजार, षष्ठम 2 हजार एवं सांत्वना पुरस्कार 1 हजार रुपये नकद के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। समिति ने सभी प्रतिभागी नर्तक दलों के लिए निःशुल्क भरपेट भोजन की व्यवस्था भी की है। महोत्सव के दौरान यादव समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने 10वीं और 12वीं में नगर में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसके अलावा विभिन्न स्तरों पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 30 नवंबर को कृष्ण सज्जा, रंगोली, सामान्य ज्ञान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें विजेताओं को नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम में समाज के वृद्धजनों का सम्मान भी किया जाएगा, जिन्होंने समाज की एकता और संगठन के लिए अमूल्य योगदान दिया है। साथ ही 30 नवंबर को यादव समाज प्रांगण में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा।
समाज को संगठित करने के उद्देश्य से युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है, जिसमें शांतिलाल यादव को अध्यक्ष, अरुण यादव और मानस यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है। आयोजन को सफल बनाने में कन्हैया यादव, डी.सी. यादव, बसंत यादव सहित सैकड़ों समाजजन तैयारी में जुटे हुए हैं। यह आयोजन रतनपुर की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा।