
उदय सिंह
बिलासपुर – रविवार की दोपहर तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महमंद के लाल गड्ढा तालाब में 4 स्कूली छात्रों के डूबने से हड़कंप मच गया। घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है, जहाँ सूचना के बाद पहुँचे लोगों ने 2 छात्रों को बचा लिया वही 2 छात्र डूबने के बाद लापता है जिनकी तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार छात्र प्रियांशु सिंह पिता अमित सिंह उम्र 16 वर्ष पता शिव विहार, एम उदय किरण पिता एम युधिष्ठिर राव उम्र 16 वर्ष पता अन्नपूर्णा कालोनी तोरवा को बचा लिया गया है,
वही छात्र पी साईं राजेश पिता श्रीनिवास राव उम्र 17 वर्ष पता अन्नपूर्णा कालोनी और टी पवन उम्र 18 वर्ष पता अन्नपूर्णा कालोनी लापता है जिनकी तलाश की जा रही है, चारो दोस्त रविवार लगभग 2 बजे के आसपास नहाने के लिए ग्राम महमंद में स्थित लाल गड्ढा नामक तालाब में पहुँचे थे और हादसे का शिकार हो गए, चारो छात्र भारत माता स्कूल और रेलवे स्कूल में 11 वी और 12 वी कक्षा में पढ़ते है। घटना की सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर पहुँच गई है वही एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है, जिनके द्वारा 2 लापता छात्रों की तलाश तालाब की गहराई में की जा रही है।