
जांजगीर – जिले के एसपी विजय कुमार पांडेय ने अकलतरा थाने के 3 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है, मामले में मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई पुलिस अभिरक्षा से एक आरोपी के फरार होने के बाद कि गई है। आरोपी स्थायी वारंटी महावीर कंवर पिता बलराम सिंह कंवर उम्र 43 वर्ष निवासी कटनई एवं 2 अन्य आरोपियों को 16.11.2025 को अकलतरा न्यायालय ले जाया जा रहा था,

जिसमें आरक्षक राजेन्द्र कहरा, उमेश यादव और कमल बहादुर क्षत्रिय की अभिरक्षा से आरोपी महावीर कंवर चकमा देकर फरार हो गया, मामले को कर्तव्य के प्रति लापरवाही का प्रकरण मानते हुए हुए एसपी ने तत्काल तीनो आरक्षकों को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है।