
रमेश राजपूत
रायगढ़ – शहर के इतवारी बाजार स्थित ऑक्सीजोन गार्ड रूम में आज दोपहर एक अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 50 वर्ष का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।पुलिस द्वारा किए गए प्रारंभिक निरीक्षण में मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक उसके परिजनों का पता नहीं चल पाया है।पुलिस ने शव को केजीएच के मरच्युरी रूम में सुरक्षित रखवाया है।

साथ ही मृतक की फोटो विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप में शेयर कर परिजनों की पतासाजी की जा रही है, ताकि उन्हें सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं कोतवाली पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की जानकारी हो या मृतक की पहचान हो सके, तो तत्काल थाना कोतवाली से संपर्क करें।