
रमेश राजपूत
जशपुर – जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी तथा परिणाममुखी बनाने के उद्देश्य से एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने मंगलवार को पाँच निरीक्षकों का स्थानांतरण करते हुए नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। इन बदलावों में दो निरीक्षकों को सायबर सेल में भेजा गया है, जिससे सायबर अपराधों पर तेजी से कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। जारी आदेशों के अनुसार निरीक्षक मोरध्वज देशमुख को सायबर सेल से स्थानांतरित कर जशपुर सिटी कोतवाली का थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं निरीक्षक संतलाल आयाम को थाना बगीचा से स्थानांतरित करते हुए सायबर सेल में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा निरीक्षक गौरव पांडेय को रक्षित केंद्र जशपुर से बगीचा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निरीक्षक जितेंद्र ताम्रकार को रक्षित केंद्र से स्थानांतरित कर कांसाबेल थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि निरीक्षक अमित तिवारी को भी रक्षित केंद्र से सायबर सेल जशपुर में नियुक्त किया गया है। पुलिस विभाग के लिहाज़ ये तबादले संगठनात्मक मजबूती, कानून-व्यवस्था में सुधार और नागरिकों को अधिक प्रभावी पुलिस सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किए गए हैं। विशेष रूप से सायबर सेल को मजबूत करने के लिए दो अनुभवी निरीक्षकों की तैनाती को महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।