सत्याग्रह डेस्क
पूरे देश में ट्विंकल शर्मा के साथ किए गए हैवानियत की चर्चा है ।देश में चर्चा है, इसलिए यह मत समझिए कि ऐसी घटनाएं थम गई है ।वहशी दरिंदे हर तरफ शिकार की तलाश कर रहे हैं। ऐसे ही एक हैवान ने एक नवविवाहिता को उस वक्त दबोच लिया ,जब उसका पति घर पर नहीं था। हिर्री थाना क्षेत्र में ग्राम झलफा निवासी विकास साहू पिछले कुछ दिनों से लगातार आना जाना कर रहा था। इसी दौरान उसे पता चला कि गांव में एक नवविवाहिता उस वक्त अकेली रहती है जब उसका पति काम पर चला जाता है । करीब 21 साल की नव ब्याहता शनिवार को भी घर पर अकेली थी और उसका पति काम पर गया हुआ था। इसी दौरान विकास साहू उसके घर में जबरन घुस आया और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया ।
रात करीब 1:00 बजे जब महिला का पति घर पहुंचा तो उसने रो रो कर पूरा हाल सुनाया। घटना की जानकारी होने पर गांव वालों के साथ मिलकर पीड़ित के परिजनों ने आरोपी विकास साहू को पकड़ कर अपने कब्जे में कर लिया और इसके बाद हिर्री थाने के प्रभारी के सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया लेकिन थानेदार का नंबर बंद था परेशान हाल लोगों ने बाद में डायल 112 सेवा को कॉल कर घटना की जानकारी दी । जिसने रात में गांव पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में लिया। रविवार को मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।