
रमेश राजपूत
जशपुर – जिले के थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम गोवासी स्थित एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब स्कूल के स्टडी रूम में एक नाबालिग छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही बगीचा पुलिस तथा एफएसएल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृत छात्रा के पास से एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीपन टोपनो पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल प्रिंसिपल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिक जांच में छात्रा की आत्महत्या की पुष्टि हुई है, जबकि एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। छात्रा की मौत और सुसाइड नोट की सामग्री को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। वहीं, छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।