क्राईममुंगेली

पहले गला दबाकर ले ली जान , फिर मिट्टी तेल छिड़ककर लगा दी आग

आकाश दत्त मिश्रा

जिसके साथ, सात फेरे ले कर सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन दिया था ,उसे सिर्फ एक अदद मोटरसाइकिल कि लालच में इतनी क्रूर मौत दे दी, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। अपनी ही पत्नी का पहले तो गला दबाकर क़त्ल कर दिया, फिर उसके सर पर लाठी से प्रहार कर सर फोड़ दिया। इससे भी जी नहीं भरा तो फिर मिट्टी तेल डालकर उसे जला भी डाला और फिर बड़ा ही मासूम बनकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस के आगे उसकी चालाकी धरी की धरी रह गई और फिर वह पहुंच गया अपने सही ठिकाने पर, यानी की सलाखों के पीछे ।
मुंगेली थाना क्षेत्र के ग्राम बोड़तरा में रामेश्वरी यादव की मौत पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थी, लेकिन 2 दिन में ही कोतवाली पुलिस ने मामले को सुलझा कर मिसाल कायम किया।

रामेश्वरी का विवाह सेवक राम यादव के साथ हुआ था। परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही वह दहेज, खासकर मोटरसाइकिल की मांग कर अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया करता था। इतना ही नहीं उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर भी संदेह था और इस वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। 8 जून की शाम सेवक राम ने बताया कि उसकी पत्नी रामेश्वरी ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस भी इसे खुदकुशी का ही मामला मान रही थी ,लेकिन मौके पर मौजूद साक्ष्य कुछ और ही इशारा कर रहे थे । इसी बीच रामेश्वरी के परिजनों ने उसके पति रामसेवक पर सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए उसकी कलई खोल दी । पुलिस ने भी रामेश्वरी के शव का निरीक्षण किया तो उसे भी मामला संदिग्ध लगा । कोतवाली थाना प्रभारी एल पी पटेल इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि रामेश्वरी के साथ पहले मारपीट की गई है। उसका गला दबाया गया है, जिस वजह से उसकी जीभ निकल चुकी है। इतना ही नहीं मारपीट की वजह से उसके सर पर भी गंभीर चोट के निशान पाए गए।जब रामेश्वरी की जान चली गई तो सबूत मिटाने रामसेवक ने शव को मिट्टी तेल से जलाने की कोशिश की और फिर इसे आत्महत्या बताने लगा । 2 दिनों की जांच के बाद पुलिस जब पूरी तरह आश्वस्त हो गई कि हत्या उसके पति ने ही की है तो फिर उसने रामसेवक को गिरफ्तार करने में एक पल नहीं गंवाया। पुलिस ने अपने ढंग से पूछताछ की तो पति भी टूट गया और उसने अपनी पत्नी की जान लेने की बात स्वीकार कर ली।

हत्यारे पति के खिलाफ धारा 302 के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। पूछताछ में राम सेवक ने बताया कि उसके और उसकी पत्नी के बीच के रिश्ते सामान्य नहीं थे और पत्नी उसे अपने करीब भी आने नहीं देती थी। जिस वजह से उसका गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा था, लेकिन परिणाम इतने भयानक होंगे यह शायद ही किसी ने सोचा था।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र...