सीपत

सीपत में भटके हाथी का आतंक…महिला पर हमला, खेतों की फसल बर्बाद, मानव-हाथी द्वंद बढ़ने की आशंका

उदय सिंह

बिलासपुर – सीपत क्षेत्र में एक बार फिर मानव–हाथी द्वंद की स्थिति गहराती दिखाई दे रही है। कटघोरा वनमंडल से भटका एक किशोर हाथी शुक्रवार देर रात सोंठी वन क्षेत्र में पहुंच गया, जिसके बाद शनिवार सुबह उसकी गतिविधियों ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। हाथी खोंधरा, सोंठी, कारीछापर और ठरकपुर मार्ग से होते हुए भरुवाडीह जंगल में दाखिल हो गया।

सुबह करीब 5.30 बजे भरुवाडीह गांव की संत बाई ऊईके पति भोलाराम जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गई थीं। इसी दौरान अचानक भटके हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हमले में महिला को कमर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। वन विभाग की टीम ने तत्काल उपचार की व्यवस्था कर उन्हें अस्पताल भेजा। सीपत सर्किल के डिप्टी रेंजर लक्ष्मीकांत गढ़ेवाल के अनुसार वर्तमान में हाथियों का प्रजनन काल चल रहा है, जिसके कारण यह किशोर हाथी झुंड से अलग होकर इधर-उधर भटक रहा है। ऐसे समय में हाथियों का व्यवहार आक्रामक होने की आशंका अधिक रहती है। इधर ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम और वन प्रबंधन समिति सर्किल सीपत के अध्यक्ष राजेश्वर कौशिक मौके पर पहुंचे।

जांच में पाया गया कि हाथी ने भरुवाडीह के एक प्लॉट की फेंसिंग तोड़ दी और आसपास के खेतों में खड़ी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। गांव के कई हिस्सों में हाथी के पगचिह्न स्पष्ट रूप से दिखे, जिससे उसके गांव के करीब होने की पुष्टि हुई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भरुवाडीह प्राथमिक शाला में सुबह पाली के बच्चों को छुट्टी दे दी गई। वहीं ठरकपुर और भरुवाडीह जंगल क्षेत्र में वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल या खुले खेतों की ओर न जाएं, समूह में रहें और हाथी की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष या वन अमले को दें। मानव-हाथी संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सतर्कता और सहयोग ही नुकसान को रोकने का सबसे बड़ा उपाय बताया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
घर से बिना बताए युवक लापता..परिजन और पुलिस जुटे तलाश में, लोगों से की गई मदद की अपील, अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पंप हाउस में मिली लाश, VIDEO:-कबीरधाम में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा, बहु की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश…पहले गल... घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ...