जशपुर

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ट्रेलर से टकराई, पांच दोस्तों की दर्दनाक मौत, ट्रेलर चालक फरार

रमेश राजपूत

जशपुर – जिले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया। नेशनल हाइवे-43 पर पतराटोली के पास पंडरी पानी मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी। घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लोरो से पतराटोली के मध्य दुलदुला थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात लगभग 11 बजे के आसपास हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक CG 10 AD 7771 कुनकुरी से जशपुर की ओर जा रही थी। पंडरी पानी मोड़ के पास सड़क किनारे ट्रेलर NL 01 AB 5953 बिना किसी संकेतक के खड़ा था। तेज रफ्तार में आ रही कार के चालक को अंधेरे में ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और वाहन सीधे उसके पिछले हिस्से से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और पांचों युवक उसमें फंस गए।जोरदार धमाका सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कार की हालत देखकर सब स्तब्ध रह गए। घायल युवकों को बाहर निकालने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। दुलदुला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में जिन युवकों की मौत हुई, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है—

1. अंकित तिग्गा (16 वर्ष), पिता स्व. दिलीप तिग्गा

2. राधेश्याम यादव (26 वर्ष), पिता रामप्रसाद यादव

3. उदय चौहान (18 वर्ष), पिता कृष्णा राम चौहान

4. दीपक प्रधान (18 वर्ष), पिता अमर प्रधान

5. सागर तिर्की (22 वर्ष), पिता राफेल तिर्की

सभी मृतक जशपुर जिले के ग्राम खटंगा, थाना दुलदुला के निवासी थे। बताया जा रहा है कि ये पांचों दोस्त किसी काम से कुनकुरी गए थे और देर रात घर लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद पूरे चराईडांड़ और खटंगा क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। एक ही गांव के पांच युवकों की मौत से पूरा क्षेत्र सदमे में है। परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक का माहौल है।थाना प्रभारी के.के. साहू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रेलर का लापरवाहीपूर्वक सड़क किनारे खड़ा होना और कार की तेज रफ्तार हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है।

ट्रेलर चालक घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 281 व 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।यह हादसा फिर एक बार बताता है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर खड़े भारी वाहनों की लापरवाही और तेज रफ्तार का मिलाजुला खतरा कितनी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकता है।

error: Content is protected !!
Letest
घर से बिना बताए युवक लापता..परिजन और पुलिस जुटे तलाश में, लोगों से की गई मदद की अपील, अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पंप हाउस में मिली लाश, VIDEO:-कबीरधाम में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा, बहु की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश…पहले गल... घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ...