
उदय सिंह
बिलासपुर– सकरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शराब दुकान के पास सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान एलसीआईटी पब्लिक स्कूल, बोदरी में कार्यरत ड्राइवर प्रहलाद कुमार साहनी उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है, जो ग्राम चिल्हाटी, सोन लोहर्षी थाना पचपेड़ी का निवासी था। जो वर्तमान में हिर्री माइंस इंद्रपुरी से रविवार सुबह 11 बजे अपने बाइक से बिलासपुर अपने बच्चों के लिए कपड़ा लेने निकला हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रहलाद का शव शराब दुकान से लगभग 50 मीटर दूर संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा हुआ मिला। मृतक के गले में लटका स्कूल का आई-कार्ड से उसकी पहचान हुई। पास ही बाइक CG 10 ZK 2295 भी खड़ी मिली है, जिसे मृतक की ही बताई जा रही है।मौके पर पहुंचे लोगों के अनुसार, प्रहलाद के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने प्रहलाद की हत्या कर शव को वहां फेंक दिया है।

सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दे घटनास्थल पर बुलाया गया है। पुलिस अब CCTV फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर सुराग तलाश रही है।प्रहलाद की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा पुलिसिया जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।