
दुर्गेश मरावी
हरदी बाज़ार –विधानसभा स्तरीय भारत गौरव पदयात्रा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उतरदा से आज मंगलवार को आरंभ हुआ ।जिसमें कटघोरा विधायक व मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करते हुए उतरदा के रेलड़बरी,नवाडीह, सरगुजिहा पारा,बस्ती,लोटना पारा ,सिरली,बोईदा, होते हुए ग्राम मुरली तक पदयात्रा किया गया, इस कांग्रेस पार्टी के गौरव पद यात्रा में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने जादा से जादा कार्यकर्ताओं व लोगों को शामिल होने के लिए अपील की है
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार भारत गौरव पदयात्रा आज मंगलवार 9 अगस्त को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उतरदा से प्रारंभ हुआ विधायक पुरुषोत्तम कंवर के नेतृत्व में सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होकर 14 अगस्त को विधान सभा क्षेत्र कटघोरा में समापन किया जाएगा ।
विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने लोगों से अपील की है इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें पदयात्रा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने अपने समस्त कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विधानसभा स्तरीय भारत गौरव पदयात्रा में शामिल होने को कहा इस गौरव पथ यात्रा में रामशरण कंवर,कौशल श्रीवास,मनहरण ठाकुर,हेमलाल राठौर,हबीब खान,श्रवण कश्यप,मनमोहन राठौर,प्रताप राठौर,कमलेश कुर्रे, विनोद राठौर,विक्रम राठौर,कमलेश साहू सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।