
उदय सिंह
सीपत – एनटीपीसी सीपत की एमजीआर रेल लाइन पर बुधवार की देर रात लगभग 11 बजे एक ठेका श्रमिक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी (पंधी) निवासी श्री सुरेश कुमार वस्त्रकार के रूप में की गई है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ दल ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम के पहुंचने के बाद पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पीएचसी सीपत भेजा गया।एनटीपीसी सीपत के जन संपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि, शव को देखकर प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीित होता है। हालांकि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल के आसपास के तथ्यों की बारीकी से पड़ताल कर रही है।