सत्याग्रह डेस्क
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के विधायक बनने के बाद से क्षेत्रीय नागरिकों को उनसे काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है , यही वजह है कि सामान्य व्यक्ति भी उनसे संपर्क कर सीधे मोबाइल पर अपनी समस्या बयां करता है , इसी तरह कुछ दिनों पहले किसी ने फोन कर सिम्स में नर्स द्वारा अभद्र व्यवहार तथा सिम्स में सही इलाज नही होने की शिकायत की , उपचार की व्यवस्था देखने सोमवार दोपहर अचानक वे सिम्स का निरीक्षण करने सिम्स पहुंचे , जिन्होंने पहले अपात चिकित्सा का मुआयना किया , जहां मौजूद डाक्टरों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये , मरीजों से इलाज से संबन्धित जानकारी ली , बेतरतीब व्यवस्थाओं को देख प्रबन्ध को जमकर फटकार लगाते हुए नाराज़गी ज़ाहिर की ।
विधायक के आने की जानकारी मिलने के बाद डीन डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा पहुंचे , वही कार्यालय में कर्मचारी , डॉक्टर एवं जीवन दीप समीति अधिकारी से चर्चा की , इस दौरान विधायक शैलेष पांडे ने हर वर्ग के लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिया , जो सुविधाएं बढ़ानी है उसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के समक्ष प्रस्ताव रखने का आश्वाशन दिया ।