
जुगनू तंबोली
रतनपुर – रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रिगवार के आश्रित ग्राम ललमटी निवासी 55 वर्षीय अधेड़ बेदराम सौता की चार दिनों बाद चांपी जलाशय में तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक गुरुवार को हमेशा की तरह लकड़ी लेने चांपी जलाशय की ओर गया था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास खोजबीन की। काफी प्रयासों के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने चांपी जलाशय में एक शव तैरता हुआ देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची रतनपुर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। परिजनों द्वारा पहचान किए जाने पर मृतक की शिनाख्त बेदराम सौता पिता बुधवार सौता, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम ललमटी के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार बेदराम सौता अक्सर ट्यूब की सहायता से जलाशय पार कर जंगल की ओर लकड़ी लेने जाया करता था। आशंका जताई जा रही है कि जलाशय पार करते समय संतुलन बिगड़ने या किसी अन्य कारण से वह पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव जलाशय में फंसे रहने के बाद कुछ दिनों में पानी की सतह पर आ गया। घटना की सूचना मिलने के बाद रतनपुर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।