
जुगनू तंबोली
रतनपुर – कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा सोमवार शाम सेवा सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधियों की सूची जारी की गई। इस सूची में रतनपुर सेवा सहकारी समिति रतनपुर क्रमांक 256 के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मदन कहरा को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की खबर मिलते ही क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल बन गया। नियुक्ति सूची जारी होते ही मदन कहरा को बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके निवास एवं विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके अनुभव का लाभ किसानों को मिलेगा।

पार्टी नेताओं का कहना है कि मदन कहरा लंबे समय से कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए हैं और क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं, जिसका लाभ किसानों और समिति से जुड़े सदस्यों को मिलेगा। उनकी नियुक्ति पर ब्लॉक समन्वयक शीतल जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि सुभाष अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष पुष्पकांत कश्यप, किसान कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा सहित रियाज खोखर, अविनाश श्रीवास, आशीष केवट, प्रियांशु श्रीवास एवं अन्य कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।