
जुगनू तंबोली
रतनपुर – खारंग जलाशय मेला परिसर, ग्राम पंचायत मेलनाडीह में सोमवार 29 दिसंबर 2025 को सिंचाई परियोजनाओं के तहत महत्वपूर्ण भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के विभिन्न विकासखण्डों में नहरों के सुदृढ़ीकरण, मरम्मत एवं जल संरचनाओं के विकास के लिए कुल 26.18 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों के पूर्ण होने से हजारों किसानों को बेहतर और समय पर सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ राजेश सूर्यवंशी, लवकुश कश्यप, मनीष कौशिक, रामप्रसाद श्रीवास तथा खारंग जल संसाधन विभाग से ईई मधु चंद्रा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

विधायक श्री शुक्ला ने भूमिपूजन कर कार्यों की विधिवत शुरुआत की और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंचाई व्यवस्था मजबूत होने से क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था सशक्त होगी। परियोजना के तहत खारंग जलाशय की बांयी तट नहर के सुदृढ़ीकरण एवं विभिन्न स्ट्रक्चर निर्माण पर 14.64 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मस्तूरी विकासखण्ड की मोहरा और कर्रा शाखा नहरों के साथ-साथ बरेली एवं देवरी माइनर की लाइनिंग एवं मरम्मत के लिए 4.21 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

वहीं बिल्हा विकासखण्ड के अकलतरी जलाशय के शीर्ष कार्य एवं नहर जीर्णोद्धार पर 2.88 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इसके अतिरिक्त खारंग जलाशय के स्पील चैनल के शुटफॉल पर प्रोटेक्शन वॉल एवं बेड कंक्रीटिंग के लिए 2.20 करोड़ रुपये तथा लखराम एनीकट के डाउनस्ट्रीम फ्लोर की मरम्मत पर 2.23 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सभी कार्यों से नहर तंत्र मजबूत होगा, जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को फसलों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम को क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।