रतनपुर

26.18 करोड़ से सिंचाई तंत्र को मिलेगी मजबूती…बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने खारंग जलाशय मेला परिसर में किया भूमिपूजन,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – खारंग जलाशय मेला परिसर, ग्राम पंचायत मेलनाडीह में सोमवार 29 दिसंबर 2025 को सिंचाई परियोजनाओं के तहत महत्वपूर्ण भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के विभिन्न विकासखण्डों में नहरों के सुदृढ़ीकरण, मरम्मत एवं जल संरचनाओं के विकास के लिए कुल 26.18 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों के पूर्ण होने से हजारों किसानों को बेहतर और समय पर सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ राजेश सूर्यवंशी, लवकुश कश्यप, मनीष कौशिक, रामप्रसाद श्रीवास तथा खारंग जल संसाधन विभाग से ईई मधु चंद्रा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

विधायक श्री शुक्ला ने भूमिपूजन कर कार्यों की विधिवत शुरुआत की और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंचाई व्यवस्था मजबूत होने से क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था सशक्त होगी। परियोजना के तहत खारंग जलाशय की बांयी तट नहर के सुदृढ़ीकरण एवं विभिन्न स्ट्रक्चर निर्माण पर 14.64 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मस्तूरी विकासखण्ड की मोहरा और कर्रा शाखा नहरों के साथ-साथ बरेली एवं देवरी माइनर की लाइनिंग एवं मरम्मत के लिए 4.21 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

वहीं बिल्हा विकासखण्ड के अकलतरी जलाशय के शीर्ष कार्य एवं नहर जीर्णोद्धार पर 2.88 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इसके अतिरिक्त खारंग जलाशय के स्पील चैनल के शुटफॉल पर प्रोटेक्शन वॉल एवं बेड कंक्रीटिंग के लिए 2.20 करोड़ रुपये तथा लखराम एनीकट के डाउनस्ट्रीम फ्लोर की मरम्मत पर 2.23 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सभी कार्यों से नहर तंत्र मजबूत होगा, जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को फसलों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम को क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी