
उदय सिंह
बिलासपुर – थाना चकरभाठा क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रार्थी अरनव उर्फ युग मिश्रा की शिकायत पर आरोपी अविनाश शर्मा और उसके अन्य साथी के खिलाफ धारा 309(6)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी अरनव मिश्रा निवासी सरकण्डा लॉ प्रथम वर्ष का छात्र है, उसने बताया कि 16 जनवरी 2026 की रात वह अपने दोस्त शुभम माखीजा के साथ कार क्रमांक CG 10 AB 9510 से रायपुर रोड स्थित शिवा इन होटल परसदा खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद रात करीब 11:30 बजे दोनों होटल से बाहर निकले। इसी दौरान होटल के गेट के पास खड़े कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया। प्रार्थी के अनुसार, एक युवक पीले रंग की हुडी पहने हुए था। उसने शराब पीने के लिए पैसे मांगते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर आरोपी ने अरनव के साथ मारपीट की और उसकी जेब में रखे 900 रुपये जबरन छीन लिए। आरोपी ने खुद को अविनाश शर्मा, चकरभाठा निवासी बताते हुए धमकी भी दी। बीच-बचाव करने पर शुभम माखीजा के साथ भी मारपीट की गई। घटना की सूचना प्रार्थी ने अपने पिता को दी और उनके साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।