
रमेश राजपूत
बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र के हेमूनगर गणपति चौक के पास एक घर से लगभग 2 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। प्रार्थिया सरस्वती यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गृहणी हैं और अपने पति व बेटे के साथ रहती हैं। प्रार्थिया के अनुसार, दिनांक 4 जनवरी 2026 को वह एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं, जहां उन्होंने सोने की चूड़ी और अंगूठी पहन रखी थी। शाम करीब 6:30 बजे पार्टी से लौटने के बाद उन्होंने अपने सभी जेवर घर के ऊपर वाले कमरे की आलमारी में रख दिए थे। आलमारी की चाबी भी वहीं छोड़ दी गई थी। 15 जनवरी 2026 की शाम करीब 6 बजे जब उन्होंने आलमारी का लॉकर चेक किया, तो पाया कि उसमें रखे सोने के जेवर गायब हैं। चोरी हुए सामान में दो नग सोने की चूड़ियां (लगभग 3 तोला), एक बड़ा मंगलसूत्र (2 तोला), एक छोटा मंगलसूत्र (4 ग्राम) और दो सोने की अंगूठियां (13 ग्राम) शामिल हैं। प्रार्थिया ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह चोरी की गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305(a)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।