बिलासपुर

25 टन चावल लेकर फरार ट्रक चालक बिहार से गिरफ्तार, चावल बेचकर मिले पैसों से बेटी की कराई शादी, पुलिस जांच में सच्चाई उजागर,

उदय सिंह

बिलासपुर – थाना तखतपुर पुलिस ने 25 टन चावल गबन कर बिहार फरार हुए ट्रक चालक को बिहार के हाजीपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 316(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 नवंबर 2024 को सत्यम रोड लाइंस रायपुर ट्रांसपोर्ट के संचालक ब्रजेश कुमार सिंह ने थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि नवरंग राइस मिल तखतपुर से ट्रक क्रमांक BR-01-GM-7496 में 25 टन चावल लोड कर चालक अमरनाथ चौधरी को डिस्टिलरीज एंड बॉटलर्स प्रा. लि., यूनिट-3, डिस्टिलरी डिवीजन, ग्राम देवरी गडहनी, आरा (भोजपुर), बिहार भेजा गया था। लेकिन चालक ने तय स्थान पर चावल न पहुंचाकर उसे गबन कर लिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त ट्रक को बिहार के चकसिकंदर स्थित सुरत्जा पेट्रोल पंप से पहले ही जप्त कर लिया था, हालांकि आरोपी फरार हो गया था।मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों—सीडीआर व टावर लोकेशन—के आधार पर तखतपुर पुलिस की टीम पुनः बिहार के हाजीपुर पहुंची और आरोपी अमरनाथ चौधरी (उम्र 50 वर्ष), निवासी ग्राम धंधुआ बिचलाटोला, चौकी बहसी, थाना जंदाहा, जिला वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 25 टन चावल को बिहार की एक दुकान में करीब 6 लाख रुपये में बेच दिया था। उसने बताया कि बिक्री की रकम में से 5 लाख 99 हजार रुपये अपनी बेटी की शादी में खर्च कर दिए और शेष 1,000 रुपये बचे हैं।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी रामगोपाल गर्ग ने संभाला कार्यभार... रतनपुर में मां महामाया के किए दर्... कलेक्टर साहब सुनिए हमारी फरियाद...मनरेगा मजदूरी में हुआ भ्रष्टाचार, हितग्राहियों के मेहनत की रकम द... रायपुर: नालंदा परिसर फेज 2 में पढ़ने वाले युवा गढ़ेंगे सफलता का नया इतिहास... 21 करोड़ से अधिक की ला... दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना,