
जुगनू तंबोली
बिलासपुर – 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में आयोजित हो रहे विशेष कार्यक्रमों की कड़ी में ऐतिहासिक नगरी रतनपुर के हाथी किला में भव्य बैंड प्रस्तुति का आयोजन किया गया। रक्षा मंत्रालय के निर्देशन में सशस्त्र बलों भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, भारतीय तटरक्षक बल (ICG) एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के समन्वय से यह विशेष कार्यक्रम 19 से 26 जनवरी 2026 तक पूरे देश में आयोजित किए जा रहे हैं।

इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य “वंदे मातरम” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्मरणोत्सव मनाना और राष्ट्रभक्ति, एकता, बलिदान तथा मातृभूमि के प्रति समर्पण जैसे मूल्यों को सशक्त रूप से जन-जन तक पहुँचाना है। इसी उद्देश्य के तहत रतनपुर के ऐतिहासिक हाथी किला प्रांगण में शाम 4 बजे देशभक्ति से ओत-प्रोत संगीतमय बैंड प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र बलों के बैंड दल द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की मनमोहक धुनें प्रस्तुत की गईं, जिसने उपस्थित जनसमूह में जोश और उत्साह का संचार कर दिया।

ऐतिहासिक धरोहर की पृष्ठभूमि में आयोजित यह कार्यक्रम नागरिकों के लिए यादगार पल बन गया। बैंड की मधुर प्रस्तुतियों पर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध होकर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आए। कार्यक्रम में बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी, युवा वर्ग और बड़ी संख्या में पर्यटक उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं और युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की भी बेहतर व्यवस्था की गई थी। इस भव्य आयोजन ने रतनपुर की ऐतिहासिक धरती पर देशभक्ति के अनूठे रंग बिखेरते हुए समारोह को और भी खास बना दिया।