बिलासपुर

नाबालिगों की जमीन फर्जी दस्तावेज से बेचने का मामला..जीवित व्यक्ति को बताया गया मृत, थाना सकरी में FIR दर्ज

रमेश राजपूत

बिलासपुर – थाना सकरी पुलिस ने नाबालिग बच्चों के नाम दर्ज भूमि को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचने के गंभीर मामले में अखिलेश पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय एवं उनके अन्य साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 464, 467, 468, 471 एवं 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। प्रार्थी मनीष कुमार शुक्ला 44 वर्ष निवासी ग्राम हालाहुली, जिला रायगढ़ ने थाना सकरी में रिपोर्ट कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके तीन नाबालिग बच्चे शौर्य शुक्ला (9 वर्ष), कु. परिनिधि शुक्ला (15 वर्ष) एवं कु. प्रतिभा शुक्ला (17 वर्ष) के नाम मौजा सकरी, तहसील सकरी, जिला बिलासपुर स्थित खसरा नंबर 258, रकबा 0.1500 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में संयुक्त रूप से दर्ज है। उक्त भूमि पर उनके बच्चों का 1/6 भाग का वैधानिक अधिकार है, जो उन्हें उनकी मृत माता स्व. अमिता शुक्ला के माध्यम से नाना पक्ष से उत्तराधिकार में प्राप्त हुआ है। अमिता का निधन 4 अप्रैल 2018 को हो चुका है। प्रार्थी के अनुसार, अप्रैल 2025 में राजस्व दस्तावेजों की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि उक्त भूमि को दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को अवैधानिक रूप से विक्रय कर दिया गया। विक्रय पत्र की सत्य प्रति प्राप्त करने पर यह सामने आया कि आरोपियों ने मनीष शुक्ला को मृत बताकर झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत किया और आरोपी अखिलेश पाण्डेय ने स्वयं को नाबालिग बच्चों का वली (अभिभावक) बताकर षड्यंत्रपूर्वक भूमि का पंजीकृत विक्रय कर दिया। आरोप है कि विक्रय से प्राप्त राशि को सभी आरोपी आपस में बांटकर नामांतरण भी करा चुके हैं। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए अपराध दर्ज कर लिया है तथा दस्तावेजों की जांच और आरोपियों की भूमिका की विस्तृत विवेचना की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी रामगोपाल गर्ग ने संभाला कार्यभार... रतनपुर में मां महामाया के किए दर्... कलेक्टर साहब सुनिए हमारी फरियाद...मनरेगा मजदूरी में हुआ भ्रष्टाचार, हितग्राहियों के मेहनत की रकम द... रायपुर: नालंदा परिसर फेज 2 में पढ़ने वाले युवा गढ़ेंगे सफलता का नया इतिहास... 21 करोड़ से अधिक की ला... दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना,