सीपत

एनटीपीसी सीपत कर्मचारियों और संगवारी महिला समिति ने दिवंगत श्रमिक परिवारों को दी आर्थिक मदद…सहयोग के लिए उठे हाथ,

उदय सिंह

सीपत – एनटीपीसी सीपत के कर्मचारियों और कल्याणकारी क्लब संगवारी महिला समिति ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए ग्राम पोंड़ी के दिवंगत स्व. श्याम कुमार और स्व. प्रताप सिंह के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की। दोनों दिवंगत संविदा श्रमिकों के आश्रितों की मदद के लिए एनटीपीसी कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रूप से सहयोग राशि जमा करने की अपील की, जिसके तहत कुल 7,19,400 एकत्रित किए गए। संगवारी महिला समिति ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए प्रत्येक परिवार को 25,000 की राशि प्रदान की, जो कुल 50,000 रही। इस प्रकार, प्रत्येक दिवंगत श्रमिक के परिवार को 3,84,700 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।

यह राशि तहसीलदार सीपत, जनप्रतिनिधियों, पुलिस और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में परिजनों को सौंपी गई। गौरतलब है कि घटना के बाद तत्काल राहत के रूप में 6 अगस्त 2025 को प्रत्येक परिवार को अंतिम संस्कार हेतु 50,000 नकद दिए गए थे। इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी सीपत और ठेकेदार मेसर्स गोरखपुर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने और ईएसआई के तहत पेंशन सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। साथ ही, आश्रितों को संविदा पर अकुशल या अर्धकुशल श्रेणी में रोजगार देने का आश्वासन भी दिया गया है। एनटीपीसी सीपत प्रशासन और कर्मचारियों की इस पहल को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सराहा। उनका कहना है कि यह सहयोग केवल आर्थिक सहारा नहीं, बल्कि कठिन समय में साथ खड़े होने का सच्चा उदाहरण है। इस मदद से दिवंगतों के परिवारों को नई उम्मीद और सुरक्षा का भरोसा मिला है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- अरपा विहार हत्याकांड खुलासा, मच्छरदानी के रस्सी से गला घोंटकर की गई हत्या... मृतक का बेटा... बिलासपुर: व्हाट्सएप हैक कर 80 हजार की ठगी...परिचित की आईडी से आरोपी ने किया मैसेज, सीपत: ठगी का नया पैतरा...रिश्तेदार बनकर बुजुर्ग महिला से 49 हजार की धोखाधड़ी, अज्ञात आरोपी फरार बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी रामगोपाल गर्ग ने संभाला कार्यभार... रतनपुर में मां महामाया के किए दर्... कलेक्टर साहब सुनिए हमारी फरियाद...मनरेगा मजदूरी में हुआ भ्रष्टाचार, हितग्राहियों के मेहनत की रकम द... रायपुर: नालंदा परिसर फेज 2 में पढ़ने वाले युवा गढ़ेंगे सफलता का नया इतिहास... 21 करोड़ से अधिक की ला... दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार,