
रमेश राजपूत
रायगढ़ – जिले में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर रायगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकू दिखाकर स्कूल छात्रा का अपहरण कर छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी युवक शाकिब खान 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। महिला थाना और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू और ईको कार भी जब्त की गई है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में अपराध क्रमांक 05/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 74, 75(2), 78(2), 351(2) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले दो वर्षों से बालिका को परेशान कर रहा था।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी जबरन बातचीत करता, पीछा कर परेशान करता था और पहले भी छेड़छाड़ की घटनाएं हो चुकी थीं। 26 जनवरी को तबीयत खराब होने के बावजूद वह स्कूल गई थी। गणतंत्र दिवस रैली के दौरान अस्वस्थ होने पर सुबह करीब 9 बजे स्कूल से घर के लिए निकली। इसी दौरान आरोपी सफेद रंग की ईको कार से पहुंचा, चाकू दिखाकर डराया-धमकाया और जबरन कार में बैठाकर पहाड़ मंदिर मार्ग की ओर ले गया, जहां गलत नीयत से छेड़छाड़ की। दोपहर करीब 1 बजे स्कूल के पास गली में छोड़कर फरार हो गया और घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर के नेतृत्व में पीड़िता का वीडियो बयान दर्ज कराया गया तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आरोपी के मेमोरेंडम पर चाकू और ईको कार क्रमांक सीजी 13 बी बी 1840 जब्त की गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।