क्राईमबिलासपुर

बुधवारी के मोबाइल दुकान पर शनि की छाया, फिर से चोरों ने बनाया एक मोबाइल दुकान को निशाना

डेस्क

तमाम सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त के दावों के बावजूद बुधवारी बाजार के एक मोबाइल दुकान में हमेशा की तरह चोर घुसे और मोबाइल और नगद रकम समेत सवा दो लाख रुपये से अधिक की चोरी को अंजाम दिया। दिलचस्प बात यह है कि इसी रात नए एसपी रेलवे और बुधवारी बाजार का गश्त करते रहे। गश्त में तैनात जवानों की कर्तव्य परायणता की जांच करते रहे और इधर चोरों ने अपना करतब दिखा दिया। वैसे भी बुधवारी बाजार में कुछ कुछ दिनों के अंतराल में मोबाइल दुकान में चोरी होना आम बात हो चुकी है। इस बार तरुण मोबाइल शॉप को चोरों ने निशाना बनाया । हमेशा की तरह छत में लगे शेड को उखाड़ कर चोर छत के रास्ते से दुकान में घुसे और दुकान में मौजूद 25 नग महंगे स्मार्टफोन और नगद रकम सहित करीब सवा दो लाख रुपए की चोरी कर ली। सुबह दुकान संचालक को दुकान खोलने पर इसकी जानकारी हुई । जिसने तोरवा थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई। लोग चोरों से सतर्क होने तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन चोर उनसे भी एक कदम आगे साबित हो रहे हैं। यहां भी चोरी रोकने के लिए दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे लेकिन चोरी करने वाले चोर ,चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे और रिकॉर्डर भी अपने साथ ले गए ।

बुधवारी बाजार क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से यहां के व्यवसाई सहमे हुए हैं। रात में अपना दुकान बंद कर कर घर जाते हैं तो हमेशा आशंका से घिरे रहते हैं ।बार-बार बुधवारी बाजार में चोरी होने के बावजूद पुलिस यहां सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर रही है । यही वजह है कि यहां चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही ।नए पुलिस अधीक्षक के लिए यह मामला भी चुनौती भरा होगा ।देखना होगा कि वे इससे कैसे निपटते हैं।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- बाइक सवार नाना और नाती को कैप्सूल ट्रक ने लिया चपेट में...मौके पर नाती की मौत, नाना घायल, तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 9 साल की मासूम की हुई मौत...पुलिस ने किया मामला दर्ज, मल्हार नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को....केंद्रीय राज्य मंत्री सहित कई दिग्गज होंगे शाम... घर से होली खेलने निकले युवक की खेत में मिली लाश...हत्या की आशंका,मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल