क्राईमबिलासपुर

नए एसपी के निर्देश पर जुआ सट्टा पर कसने लगा नकेल, एक दिन में छह मामलों में कार्यवाही

डेस्क

बिलासपुर के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही साफ निर्देश दिया है कि उनके जिले में अवैध जुआ सट्टा का कारोबार करने वाले अपना कारोबार समेट लें या फिर जेल जाने को तैयार रहें। उन्हीं के निर्देश पर पुलिस ने तोरवा और सिरगिट्टी क्षेत्र में एक ही दिन कुल 6 कार्यवाही की। तोरवा थाना की विशेष टीम ने घेराबंदी कर कन्हैयालाल पंजवानी को धर दबोचा। देवरीडीह, तोरवा के रहने वाले कन्हैया के पास से 51,000 रुपये नगद ,5 मोबाइल, टीवी , सेट टॉप बॉक्स जप्त किया गया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी को आरपीएफ कॉलोनी के पास घेराबंदी कर धर दबोचा गया। वही सिरगिट्टी देवार मोहल्ला निवासी संतोष कुमार नाग वानी को पुलिस ने पकड़ा, जिसके पास से 7900 रुपये नगद, मोबाइल और सट्टा पट्टी पुलिस ने जप्त किया है।

गवनडीह सीपत थाना क्षेत्र के शेख बशारत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके पास 4100 रुपये नगद, मोबाइल और सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। चौथी कार्यवाही शंकर लाल नरवानी पर की गई। जूना बिलासपुर निवासी शंकरलाल के पास से हालांकि केवल 400 रुपये नगद ही मिले लेकिन मोबाइल और सट्टा पट्टी जप्त कर उसके खिलाफ भी जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में अन्नपूर्णा कॉलोनी गणेश नगर चुचुहिया पारा के जितेंद्र राव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके पास सट्टा पट्टी और नगद 12 सौ रुपए जप्त किया गया, वही झोपड़ा पारा कीर्ति नगर में रहने वाले सुरेश चौहान को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास सट्टा पट्टी और नगद 700 रुपये पुलिस ने बरामद की है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है एक ही दिन में छह अलग-अलग कार्रवाई होने से जुआ और सट्टा के कारोबार में लिप्त लोगों में खौफ पैदा हो गया है वर्ल्ड कप के सीजन में सट्टा का कारोबार फलने फूलने लगा है जिस पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार,