क्राईमबिलासपुर

नए एसपी के निर्देश पर जुआ सट्टा पर कसने लगा नकेल, एक दिन में छह मामलों में कार्यवाही

डेस्क

बिलासपुर के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही साफ निर्देश दिया है कि उनके जिले में अवैध जुआ सट्टा का कारोबार करने वाले अपना कारोबार समेट लें या फिर जेल जाने को तैयार रहें। उन्हीं के निर्देश पर पुलिस ने तोरवा और सिरगिट्टी क्षेत्र में एक ही दिन कुल 6 कार्यवाही की। तोरवा थाना की विशेष टीम ने घेराबंदी कर कन्हैयालाल पंजवानी को धर दबोचा। देवरीडीह, तोरवा के रहने वाले कन्हैया के पास से 51,000 रुपये नगद ,5 मोबाइल, टीवी , सेट टॉप बॉक्स जप्त किया गया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी को आरपीएफ कॉलोनी के पास घेराबंदी कर धर दबोचा गया। वही सिरगिट्टी देवार मोहल्ला निवासी संतोष कुमार नाग वानी को पुलिस ने पकड़ा, जिसके पास से 7900 रुपये नगद, मोबाइल और सट्टा पट्टी पुलिस ने जप्त किया है।

गवनडीह सीपत थाना क्षेत्र के शेख बशारत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके पास 4100 रुपये नगद, मोबाइल और सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। चौथी कार्यवाही शंकर लाल नरवानी पर की गई। जूना बिलासपुर निवासी शंकरलाल के पास से हालांकि केवल 400 रुपये नगद ही मिले लेकिन मोबाइल और सट्टा पट्टी जप्त कर उसके खिलाफ भी जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में अन्नपूर्णा कॉलोनी गणेश नगर चुचुहिया पारा के जितेंद्र राव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके पास सट्टा पट्टी और नगद 12 सौ रुपए जप्त किया गया, वही झोपड़ा पारा कीर्ति नगर में रहने वाले सुरेश चौहान को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास सट्टा पट्टी और नगद 700 रुपये पुलिस ने बरामद की है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है एक ही दिन में छह अलग-अलग कार्रवाई होने से जुआ और सट्टा के कारोबार में लिप्त लोगों में खौफ पैदा हो गया है वर्ल्ड कप के सीजन में सट्टा का कारोबार फलने फूलने लगा है जिस पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- बाइक सवार नाना और नाती को कैप्सूल ट्रक ने लिया चपेट में...मौके पर नाती की मौत, नाना घायल, तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 9 साल की मासूम की हुई मौत...पुलिस ने किया मामला दर्ज, मल्हार नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को....केंद्रीय राज्य मंत्री सहित कई दिग्गज होंगे शाम... घर से होली खेलने निकले युवक की खेत में मिली लाश...हत्या की आशंका,मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल