बिलासपुर

3 नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश को मिली हरी झंडी….30 अक्टूबर को निकाली जाएगी लॉटरी

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में अपग्रेट हुए तीन नवीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश को लेकर शिक्षा विभाग ने निर्णय ले लिया है। जिसके तहत 30 अक्टूबर को लॉटरी प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। आपको बता दे की राज्य शासन के निर्देश कर तिफरा, बेलतरा और जयरामनगर स्कूल सेजेस स्कूल के रूप में अस्तित्व में आ गया है। यहां बच्चे उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त करेंगे।इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी पूरी हो चुकी है। जहा प्रवेश के लिए 14 अक्टूबर तक आवेदन लेने की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन उसमे क्षेत्र के लोगो करीब एक हफ्ते के अतरिक्त मौके दिया गया था। जिसके आधार पर सेजेस तिफरा में 1400,सेजेस बेलतरा में 600,सेजेस जयरामनगर 700 में आवेदन विभाग को प्राप्त हुआ है। चुकी आवेदन तैय सीटो से अधिक मिली है। तो शिक्षा विभाग ने लॉटरी के माध्यम से छात्रों का चयन करने का निर्णय लिया है। इस मामले में सेजेस के नोडल अधिकारी अनिल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अक्टूबर को तिफरा, बेलतरा और जयरामनगर स्कूल सेजेस स्कूलों में लॉटरी प्रक्रिया से अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा जिसके लिए सभी स्कूलों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी इसके बाद 2 नवंबर से स्कूलों में विधिवत छात्रों के अध्ययन अध्यापन का कार्य शुरू हो सकेगा।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...