डेस्क
पश्चिम बंगाल, खासकर कोलकाता राजनीतिक हत्याओं का गढ़ बन चुका है। यहां अलग-अलग राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एक दूसरे की जान लेने पर आमादा है। बताया जा रहा है कि ऐसे ही घटनाक्रम में टीएमसी नेता और वार्ड अध्यक्ष निर्मल कुंडू को उत्तरी कोलकाता के दमदम क्षेत्र में सुदीप दास ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी थी। निर्मल कुंडू की हत्या करने के बाद सुदीप दास फरार हो गया था और कोलकाता पुलिस लंबे वक्त से उसकी तलाश कर रही थी।
इसी दौरान कोलकाता पुलिस को पता चला कि हत्या का आरोपी सुदीप छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छुपा हुआ है। यह खबर लगते ही कोलकाता सीआईडी के प्रभारी अनुपम चक्रवर्ती की अगुवाई में पुलिस की एक टीम बिलासपुर पहुंची जहां सरकंडा टीआई संतोष जैन और उनकी टीम के साथ सीआईडी की टीम ने सुदीप को उसके दोस्त के घर से चिल्हाटी से गिरफ्तार किया। लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के दौरान ही निर्मल कुंडू की हत्या हुई थी। मजेदार बात यह है कि ममता बनर्जी की सीआईडी ने छत्तीसगढ़ बिलासपुर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन यही ममता बनर्जी अपने राज्य में सीबीआई अधिकारियों को घुसने तक नहीं देती।