सतविंदर सिंह अरोड़ा
यदि आपके बच्चे एसी वाले विद्यालय में पढ़ते हैं तो सावधान हो जाइये. बच्चे दिन भर स्कूल में एसी वाले कमरे में पढाई करते हैं. जब छुट्टी होती है तो एक तो बाहर का तापमान फिर यदि वह स्कूल की वैन या बस में जाते हैं तो यह गंभीर बात है. क्या आपने यह देखा है कि वैन और बस दिन भर धूप में खड़े रहते हैं जिससे की उनका तापमान 5 डिग्री तक बढ़ जाता है. अब यदि एसी वाले कमरे से 23 डिग्री वाले तापमान से बच्चा बाहर निकलता है और बाहर का तापमान 30 डिग्री है तो वैन या बस में तापमान 35 डिग्री के आसपास होगा. इससे बच्चे का शरीर सहन नहीं कर सकता और बच्चे की तबियत ख़राब होने की पूरी आशंका बनी रहती है. अतः अभिभावकों का यह कर्तव्य है की एक बार वास्तु स्थिति स्वयं देखें व यदि ऐसा हो रहा है तो स्कूल प्रबंधन से बात कर एसी छुट्टी से कुछ समय पूर्व ही बंद करवा दें. इसके अलावा वैन और बस वालो को बोल कर गाडी छाँव में लगवाएं और खिड़की खोल कर रखने को कहें अथवा बच्चे को तभी बैठने को कहें जब वैन या बस चलना हो. चलती गाडी में हवा के प्रवाह होने से गर्मी कम लगती है और तापमान तेजी से सामान्य की तरफ आता है. ज़रा ज़रा सी सावधानी आपके बच्चों को बीमार होने से बचा सकती है.