बिलासपुरस्वास्थ्य

योग दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, राजस्व के लंबित प्रकरणों के निपटारे के भी दिए निर्देश

उदय सिंह


कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने मंगलवार को मंथन सभाकक्ष में साप्ताहिक टीएल बैठक ली। बैठक में उन्होंने राजस्व मामलों को शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जनदर्शन की शिकायतों को प्राथमिकता से हल करें। उन्होंने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले मुख्य आयोजन की समीक्षा की। डाॅ.अलंग ने सभी विभागों को योग दिवस के कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि आयोजन में अधिक से अधिक नागरिक योग करने पहुंचे। इसके लिये आवश्यक प्रचार-प्रसार करें। योग प्रशिक्षकों की मौजूदगी में योग दिवस पर योगाभ्यास कराया जायेगा। बैठक में डाॅ.अलंग ने विभिन्न नगरीय निकायों के वार्ड परिसीमन की जानकारी ली।

उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि किसान शिविर में किसानों को केसीसी और बी-1, पी-2 उपलब्ध कराया जाये। इसके साथ ही राजस्व मामलों का निराकरण शीघ्रता से करें। उन्होंने ग्राम देवरीखुर्द में पेयजल समस्या दूर करने के लिये पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि बारिश के शुरू होते ही बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। वृक्षारोपण के लिये विभिन्न कालेज और स्वयंसेवी संस्थाओं से सहायता ली जायेगी। इसके साथ ही सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि कार्यालय में पड़ी खाली जमीन पर वृक्षारोपण करें। बैठक में नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना की समीक्षा की गई। जिला पंचायत सीईओ श्री रितेश अग्रवाल ने पशु चिकित्सा विभाग, उद्यानिकी और कृषि विभाग के अधिकारियों से योजना के संबंध में प्रगति रिपोर्ट ली।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,